छत्तीसगढ़ प्रदेश के सर्वागींण विकास वाला बजट: विशाल देशमुख

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के उपाध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग सलाहकार परिषद के सदस्य विशाल देशमुख ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश के सर्वागीण विकास के लिए बजट प्रस्तुत किया गया जो स्वागत योग्य हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अंतिम छोर के शासकीय सेवकों जैसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायक, मितानिन, कोटवार, ग्राम पटेलों एवं स्कूलों में मध्यान भोजन बनाने वाले कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया हैं। सरकार ने गरीबों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया हैं। वह गरीबों के लिए राहत हैं। बजट में शिक्षित बेरोजगारों के लिए 2.5 लाख तक आय श्रेणी को 25 सौ रूपय महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाना बेरोजगारों के लिए बहुत बड़ी राहत हैं।
सरकार ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य क्षेत्र उन्नयन के लिए प्रदेश में 101 नये आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा तथा प्रदेश के सुदुर आदिवासी अंचलों में 4 मेडिकल कॉलेज कवर्धा, गीदम, मनेन्द्रगढ़ एवं जांजगीर चांपा में खोलने की घोषणा करना सरकार की संवेदनशीलता को प्रदर्शित  करता हैं। बजट में सरकार द्वारा किसी भी क्षेत्र में नया कर नहीं लगाकर प्रदेश के सर्वागीन विकास के लिए कार्य करना स्वागत योग्य हैं।

Related Articles

Leave a Comment