बीएसपी क्वार्टर का छज्जा गिरा, बाल-बाल बचा परिवार… प्रबंधन के नोटिस के बाद भी रह रहे थे जर्जर क्वार्टर में

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । बीएसपी टाउनशिप में शनिवार को दो मंजिला ब्लॉक का छज्जा गिर गया। छत का बड़ा हिस्सा गिरा लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। हादसा सेक्टर-2 सड़क 14 के ब्लॉक 4 का है। इस ब्लॉक में कुछ परिवार निवास करते हैं जो हादसे में बाल बाल बच गए। भिलाई स्टील प्लांट प्रबंधन ने इस ब्लॉक को पहले ही जर्जर घोषित कर यहां रहने वालों को खाली करने का नोटिस दे दिया था इसके बाद भी यहां लोग रह रहे थे। हादसे के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल था।

बता दें बीएसपी टाउनशिप के सेक्टरों में बीएसपी के कई आवास जर्जर हो चुके हैं। प्रबंधन ने इन आवासों को डिसमेंटल घोषित कर रखा है और यहां रहने वालों को चेतावनी भी दी गई है। लोगों को जर्जर भवनों को खाली करने का नोटिस भी दिया गया है। कई ब्लॉक तो खाली हो गए हैं लेकिन अभी भी कई परिवार रह रहे हैं। ताजा मामला सेक्टर-2 सड़क 14 के ब्लॉक 4 का है जहां बीती शाम छत का छज्जा भरभरा कर गिर गया। इस ब्लॉक में रहने वाली विमला ने बताया कि अचानक छज्जा गिरा जिसके कारण सभी दहशत में हैं। हालांकि वे प्रबंधन को दोष देते नहीं दिखे क्योंकि इस ब्लॉक को भी बीएसपी ने डिसमेंटल घोषित किया हुआ है।

Related Articles

Leave a Comment