कुछ ही घंटों में धराया हत्या का आरोपी, सगे भाई की हत्या कर हुआ था फरार

by sadmin

दुर्ग, ShorGul.news । मोहन नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकर नगर में मंगलवार शाम को हुई हत्या का आरोपी चंद घंटों में पुलिस की गिरफ्त में आ गया। सगे भाई की हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देश पर मोहन नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है।

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शंकर नगर में मंगलवार शाम लगभग 4 बजे यहां पर दो भाइयों में विवाद हुआ। यह विवाद विश्वजीत सिंह (38) व विनय प्रताप सिंह (33) के बीच हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि विनय ने घर पर रखे सील के पत्थर से विश्वजीत के सिर वार कर दिया और फरार हो गया। घायल विश्वजीत को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी विनय प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment