रिटायर्ड डॉक्टर का शव पंखे से फंदे पर लटकते मिला

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । केंद्रीय जेल में रिटायर्ड मेडिकल अफिसर डॉ. श्रीनिवास चौबे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।  घर की नौकरानी खाना पूछने उनके कमरे में गई तब डॉक्टर को फांसी के फंदे पर लटकते हुए देखा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले को पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

मोहन नगर थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि, मुकुट नगर दुर्ग निवासी डॉ. श्रीनिवास चौबे(65) सोमवार को उनकी नौकरानी खाना पूछने गई, तो वहां उसने डॉक्टर का शव फंदे पर लटका देखा। उसने तुरंत परिजनों को बताया। मृतक अपने निवास में बुजुर्ग पिता के साथ रहते था। डॉ. चौबे की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उनकी बेटी भी दिल्ली में रहती है।

Related Articles

Leave a Comment