40
भिलाई, ShorGul.news । जिले के छावनी थानांतर्गत श्याम नगर लिंक रोड कैंप-2 क्षेत्र निवासी 53 वर्षीय श्रीमती कस्तुरी साहू घर के पास से अचानक लापता हो गई हैं। परिजनों ने छावनी पुलिस को बताया कि कस्तुरी हिंदी नहीं बोल पाती उसे उड़िया भाषा ही मालूम है तथा सुनाई भी कम देता है। उनका रंग सांवला है तथा वह लाल रंग की साड़ी पहने हुए हैं। बेहराम पुर उड़ीसा की मूल निवासी कस्तुरी की पति के निधन पश्चात मानसिक हालत भी ठीक नहीं रहती। वह अपने छोटे पुत्र के साथ भिलाई के कैम्प-2 स्थित श्याम नगर में निवास करती हैं। परिजनों ने बताया कि महाशिवरात्रि की दोपहर वो घर के पास ही थीं, उसके कुछ देर बाद उनका पता नहीं लग रहा है। आस पास लिंक रोड मार्केट से लेकर उड़ीसा तक परिजन पतासाजी कर रहे हैं। हाथ में सोने का कंगन तथा लाल रंग की सुती की साड़ी उन्होंने पहन रखी है।