जंगली हाथी ने युवक को पटककर मार डाला, दोस्तों के साथ शादी समारोह से लौट रहा था युवक

by sadmin

अंबिकापुर, ShorGul.news । सरगुजा जिले में अंबिकापुर-कल्याणपुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर बीती रात जंगली हाथी ने युवक को सूंड से पटककर मार डाला। युवक अपने चार दोस्तों के साथ शादी समारोह से लौट रहा था। इन्हें पता भी नहीं था क्षेत्र मे जंगली हाथी पहुंच गया है। युवकों के रास्ते में हाथी आ गया। चार युवकों ने किसी तरह से जान बचा ली लेकिन एक युवक को हाथी ने सूंड से लपेट लिया। इसके बाद जमीन पर पटका और पैर से कुचलकर मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला व पुलिस सक्रिय हो गई। मंगलवार तड़के युवक का शव बाहर निकाला जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम केरता उरांवपारा निवासी जीतन बेक (30) गांव के ही अन्य युवक प्रकाश बेक, लच्छू एक्का,आदित्य एक्का आदि साथ खेता गांव में एक एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसके बाद इन लोगों को गांव पंपापुर में भी एक विवाह समारोह में शामिल होना था। सोमवार की रात लगभग 11 बजे पांचों युवक केरता गांव से पंपापुर जा रहे थे। इस दौरान वे सड़क से उतरकर खेतों की ओर गए थे। इन्हें जरा भी अंदेशा नहीं था कि यहां पर कोई हाथी हो सकता है।

जैसे ही इनके सामने हाथी आया तो सभी जान बचाकर भागते दिखे। चार युवक तो बच गए लेकिन हाथी ने जीतन बेक को सूंड से पकड़ लिया। इसके बाद हाथी ने जीतन को जमीन पर पटककर उसे कुचल दिया। यहां से बचकर भागे युवकों ने इसकी जानकारी गांव में दी। गांव वाले दहशत के मारे उस ओर नहीं जा रहे थे। इसके बाद वन विभाग को भी सूचना दी गई। तड़के 3 से 4 बजे के बीच वन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से शव को बाहर निकला गया। वहीं वन विभाग ने आसपास हाथी के लिए सर्चिंग शुरू कर दी है। ग्रामीणों को भी उस ओर जाने से मना किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment