पायलट से विधायक बने पूर्व मंत्री डीएस मिश्रा ने रचाई शादी, वे छत्तीसगढ़ सरकार के चीफ पायलट रहे

by sadmin

भुवनेश्वर, ShorGul.news  डेस्क। छत्तीसगढ़ सरकार के लंबे समय तक हेलीकॉप्टर पायलट रहे, ओडिशा के वर्तमान विधायक डीएस मिश्रा ने प्रियंका अगाती के साथ दूसरी शादी की है। डीएस मिश्रा कुछ समय पहले तक ओडिशा में मंत्री भी थे। वे अभी जूनागढ़ विधानसभा सीट से बीजू जनता दल के विधायक हैं। अभी यह शादी पुरी के एक रिसॉर्ट में हुई है। जानकारी अनुसार इन दोनों का दूसरा विवाह है, पहले इन दोनों की एक-एक शादी हो चुकी है, जिसके बाद दोनों का तलाक भी हो चुका है।

बता दें कि डीएस मिश्रा लगभघ 10 साल तक छत्तीसगढ़ सरकार के चीफ हेलिकॉप्टर पायलट रहे। इसके बाद वे नौकरी छोड़कर सक्रिय राजनीति में चले गए। पहली बार बीजू जनता दल की टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़े, और जीतकर विधायक बने। वो दूसरी बार भी भारी वोटों से चुने गए। मिश्रा का छत्तीसगढ़ के नेताओं, कारोबारी, और अफसरों से बहुत अच्छे संबंध हैं। उनका यहां आना-जाना भी होता है।

Related Articles

Leave a Comment