पावर हाउस के समीप सर्विस रोड से हटाया गया अतिक्रमण, समझाइश देने के बाद भी नहीं मानने वाले दुकानों के होर्डिंग/पोस्टर की बनाई गई जब्ती

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस के समीप जगदंबा स्वीट से लेकर बिहार होटल तक के अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इसके पहले इस स्थल में लगातार अवैध अतिक्रमण को हटाने की समझाइश दी जा चुकी थी। अतिक्रमण हटाने बार-बार अपील भी किया जा रहा था, परंतु इसके बावजूद भी सड़क बाधा कर व्यवसाय करने पर निगम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। इसके अलावा पावर हाउस के समीप जवाहर मार्केट एवं सर्कुलर मार्केट का सघन निरीक्षण भी निगम के अधिकारियों के द्वारा किया गया।

निरीक्षण करते हुए व्यापारियों को अपने दुकान के दायरे में ही सामग्री रखकर व्यवसाय करने कहा गया तथा सड़कों पर रखे हुए सामग्रियों को भीतर करवाया गया। अवैध होर्डिंग एवं पोस्टर तथा सड़क बाधा करते हुए लगाया गए प्रचारक सामग्रियों को 11  दुकानों से जब्ती बनाने की कार्रवाई भी की गई। मार्केट क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान अवैध रूप से लगाए गए एक दुकान को भी हटाया गया। लिंक रोड में भी अपने दुकान से बाहर विक्रय के लिए रखे गए सामग्रियों को हटाने की कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास के निरीक्षण के दौरान मार्केट क्षेत्रों में आवागमन सुगम बनाने के लिए व्यापारियों से सहयोग की अपील की गई थी। इसी के तहत मार्केट क्षेत्रों में यातायात व्यवस्थित करने का कार्य किया जा रहा है, दुकान संचालक की सहभागिता भी इसमें अति आवश्यक है, जिसको देखते हुए दुकान मालिको को निगम के द्वारा सामग्रियों को अपने दायरे में रखने कहा जा रहा है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में मदर टेरेसा नगर एवं वैशाली नगर के सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम एवं जगदीश तिवारी, स्वास्थ्य विभाग से वीरेंद्र बंजारे आदि मौके पर मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment