भिलाई, ShorGul.news । नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत बिना अनुमति के निर्माण करना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। कोहका क्षेत्र के विवेकानंद नगर में लगभग 40000 स्क्वायर फीट जमीन पर बिना अनुमति के बाउंड्री वाल का निर्माण किया गया था, जबकि निगम के अधिकारियों ने परमिशन लेकर ही निर्माण कार्य करने की समझाइश दी थी। बावजूद इसके नजरअंदाज करते हुए निर्माण कर्ता ने बिना भवन अनुज्ञा प्राप्त किए बाउंड्री वाल बना लिया था।
निगम से अनुमति नहीं होने के कारण आज अतिरिक्त तहसीलदार क्षमा यदु, जोन आयुक्त राजेंद्र नायक, भवन अनुज्ञा विभाग के उप अभियंता शहबाज अहमद, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी सुनील निमाडे अपनी टीम के साथ तथा आवश्यक संसाधन जैसे जेसीबी आदि लेकर मौके पर पहुंचे और अवैध रूप से बनाए हुए बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया। महज 1 घंटे में पूरे स्ट्रक्चर को निस्तेनाबूत करके गिरा दिया गया। बाउंड्री वॉल बनाने को लेकर इसकी पुरजोर शिकायतें भी हुई थी। जिसको देखते हुए कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि निगमायुक्त रोहित व्यास ने अवैध निर्माण, अवैध अतिक्रमण तथा अवैध प्लाटिंग पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी तारतम्य में भिलाई निगम क्षेत्र में कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।