ShorGul.news । आज 17 जनवरी को दिन मंगलवार और माघ माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. दशमी तिथि शाम 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगी. इसके बाद एकादशी तिथि लग जाएगी. इसके अलावा आज पूरा दिन विशाखा नक्षत्र और शूल योग रहेगा.
आज की तिथि: दशमी
आज का वार: मंगलवार
आज का पक्ष: कृष्ण
आज का करण: वणिज
आज का नक्षत्र: विशाखा
आज का योग: शूल
दुष्ट मुहूर्त- 9:08 से 9:48 तक रहेगा.
कुलिक- 1:16 से 2:08 तक रहेगा.
कंटक- 7:36 से 8:16 तक रहेगा.
यमघण्ट- 10:30 से 11:52 तक रहेगा.
राहुकाल- 2:52 से 4:12 तक रहेगा.
यमगंड- 9:39 से 10:53 तक रहेगा.
गुलिक काल- 12:15 से 1:38 तक रहेगा.
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय: 6 बजकर 55 मिनट तक होगा.
सूर्यास्त: 5 बजकर 45 मिनट तक होगा.
शक संवत- 1944
विक्रम संवत- 2079
काली संवत- 5123
प्रविष्ट- 4
मास अमांत-पौष
मास अमांत-माघ
मंगलवार का तारा बल
पूर्वा, पुष्य, रोहिणी, रेवती, पूर्वाभाद्रपद, आर्द्रा, विशाखा, आश्वलेषा, शतभिषा, फाल्गुनी, स्वाति, ज्येष्ठा, श्रवण