36
मुंबई, ShorGul.news । अली बाबा : दास्तान-ए-काबुल की नायिका तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर को खुदकुशी कर ली थी। इसी शो के सेट पर वे फांसी पर लटकी मिली थीं, जिसके बाद शो के लीड एक्टर और तुनिशा के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। अब मेकर्स ने ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शीजान खान की जगह अभिषेक निगम की ड्रैमेटिक एंट्री दिखाई दे रही है। शो SAB TV पर सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे प्रसारित होगा।
कुछ बड़ा आ रहा है, स्टे ट्यून्ड…
सब टीवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शो का प्रोमो शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- कुछ बड़ा आ रहा है, स्टे ट्यून्ड… देखिए टेलिविजन का सबसे बड़ा फैमिली एंटरटेनर, अली बाबा एक अनदेखा अंदाज चैप्टर 2, सोमवार से शुक्रवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी सब पर।