दुर्ग। भक्त गुहा निषाद राज जयंती समारोह ग्राम नगपुरा में आयोजित किया गया। साथ ही विधायक निधि से 5 लाख की राशि से निषाद समाज के भवन निर्माण का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के गृहमंत्री व क्षेत्रीय विधायक ताम्रध्वज साहू,विशेष अतिथि केश कला शिल्प बोर्ड अध्यक्ष नंदकुमार सेन, जनपद पंचायत दुर्ग अध्यक्ष देवेंद्र देशमुख, जनपद उपाध्यक्ष झमित गायकवाड़, जनपद सदस्य सरस्वती सेन, सरपंच भूपेंद्र रिगरी, उपसरपंच इतवारी निषाद, निषाद समाज जिला अध्यक्ष घनश्याम निषाद, निषाद समाज परिक्षेत्रीय अध्यक्ष थानेश्वर निषाद, खोरबहरा निषाद, खेदूराम, सोमनाथ, टोपसिंह, श्याम निषाद, ललित निषाद उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू ने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को नैया पार कराने वाले भक्त गुहा निषाद राज से प्रेरणा लेना चाहिए और आने वाले पीढिय़ों को उनके गौरवगाथा बताए ताकि पुरातन संस्कृति की रक्षा की जा सके, सामाजिक समरसता बढाने पर जोर देते हुए कहा कि सामाजिक, एकता, भाईचारे, सदभावना के साथ साथ शिक्षित समाज का निर्माण में अपना योगदान दें। सामाजिक भवन में समाज के संघठन पर चर्चा होना चाहिए इस अवसर पर समाज के द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर समाज के प्रमुख जन ग्रामीण जन बड़ी संख्या लोग मौजूद थे।