दुर्ग। कोतवाली पुलिस ने बीती रात खंडहरनुमा जगह पर जुआ खेल रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह रेड कार्रवाई की। आरोपी यहां काटपत्ती नाम का गेम खेल रहे थे। आरोपीयों के विरूद्ध अपराध क्रमाक 41 / 2023 धारा 13 जुआ एक्ट कार्रवाई की गई। आरोपियों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगदी 30250 रुपए जब्त किया गया।
गिरफ्तार जुआरियों में अब्दुल शाहिद बांसपारा दुर्ग, साजिद खान तकियापारा, शेख सौसिक तकियापारा, मोह. सोहेब तकियापारा, मीर अकराम तकियापारा, अजीज अहमद तकियापारा, जुनैद तकियापारा, मोह. जावेद तकियापारा, अब्दुल खालिद तकियापारा, मिर्जा शाहिद तकियापारा तथा सादाब खान हरनावांधा शामिल हैं। इस कार्यवाही में निरीक्षक एसएन सिंह, प्रआर. नेमू प्रसाद साहू आरक्षक जावेद खान, गौर सिंह, कमलेश यादव, भरथरी निषाद, थॉमशान पीटर, किशोर सोनी, नसीर बक्श, प्रशांत पाटनकर एवं संजीव सोनी का सराहनीय भूमिका रही।