दुर्ग, ShorGul.news । छत्तीसगढ़ शासन, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास के माध्यम से जवाहर उत्कर्ष योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के लाभ हेतु मान्यता प्राप्त शाला से कक्षा 5 वीं नियमित अध्ययनरत हो तथा कक्षा चौंथी की परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो। पालक की आय समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय रुपये 2.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। निर्धारित प्रपत्र में पालक का स्वघोषणा पत्र होना चाहिये। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विद्यालय में ही अध्ययनरत विद्यार्थी इस योजना अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे। उन्हे जिला स्तरीय उत्कृष्ट आवासीय शिक्षण संस्थाओं में शासकीय व्यय पर अध्ययन उपलब्ध कराया जायेगा। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ उनके रहने, खाने एवं सामान्य चिकित्सा का व्यय भी शासन द्वारा वहन किया जावेगा। योजनान्तर्गत उत्कृष्ट शालाओ में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अंतिम बोर्ड (12वीं) परीक्षा तक ही निर्धारित लाभ की पात्रता होगी।
इच्छुक छात्र निर्धारित आवेदन पत्र पूर्ण कर अध्ययनरत संस्था में दिनांक 10 फरवरी तक जमा करे। उक्त आवेदन पत्र शाला प्रमुख द्वारा प्रमाण पत्रों की जांच कर दिनांक 13 फरवरी तक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रेषित किया जाएगा। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी दिनांक 17 फरवरी तक समस्त आवेदनों की सूची तैयार कर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास. कार्यालय दुर्ग में कार्यालयीन समय तक जमा किया जाएगी। परीक्षा दिनांक 12.मार्च को समय दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक आयोजित की जावेगी
36