ट्रैफिक नियम तोड़ने से दुर्घटनाएं, नाबालिकों को गाड़ी चलाने न दें

by sadmin

भिलाई, ShorGul.news  । नगर सिटी टावर में बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा, पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद थे। आने वाले समय में टै्रफिक व्यवस्था को और सख्त करने की बात कही।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना में सबसे ज्यादा युवाओं की जान जाती है और ट्रैफिक रूल नहीं मानने की वजह से यह सारी दुर्घटनाएं होती हैं। उन्होंने आह्वान किया कि वाहन चालक सभी नियमों का पालन करें खुद भी सुरक्षित रख रहे और दूसरों को भी सुरक्षित करें। इस मौके पर एसपी दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं और हमें इनका पालन करना चाहिए उन्होंने पेरेंट्स से भी आह्वान किया कि वे नाबालिक हो तो गाड़ी न दे।

कार्यक्रम के दौरान सीएसआईटी कॉलेज के छात्रों ने नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया वहीं बीएसपी कवियों ने भी सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर के 1000 रुकता से संबंधित नाटक की प्रस्तुति दी इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस की ओर से प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जिसमें ट्रैफिक नियमों के साथ-साथ फ्लाईओवर और सड़कों के नियमों को भी दिखाया.

Related Articles

Leave a Comment