जशपुर, ShorGul.news । पत्थलगांव रेंज के कछार गांव में एक बार फिर हाथियों के दल के दस्तक से गांव में भय का माहौल है। कुछ ग्रामीणों ने 12 हाथियों के दल को खदेड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक नन्हा नर हाथी कुंए में गिर गया। इस दौरान बाकी हाथी लगातार आवाज लगा रहे थे। इससे ग्रामीण खासे परेशान रहे।
जानकारी अनुसार रायगढ़ जिले की सीमा से लगे पत्थलगांव वन परिक्षेत्र का कटंगजोर गांव में आज सुबह यह घटना घटी। एक किसान के खेत में बने कुएं में गिरे हाथी शावक को जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाल कर जंगल में छोड़ दिया गया। घटना की सूचना मिलते पर वन विभाग की टीम पहुंची और जेसीबी की मदद से हाथी को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान हाथी ने एक ग्रामीण को सूंड़ से पटक कर घायल कर दिया। उसका इलाज किया जा रहा है।
दल के साथ विचरण के दौरान नन्हा शावक कुंए में गिरा
विभाग के अनुसार देर रात अपने दल के साथ विचरण करने के दौरान ये नन्हा हाथी शावक कुंए में गिर गया था। सूचना मिलने के बाद शावक को कुंए से बाहर निकालने का रास्ता बनाने में वन अमला और ग्रामीणों को कई घंटे तक भारी मशक्कत करनी पड़ी और लगभग 8 घंटे के बाद हाथी शावक सकुशल निकाला जा सका। जब वह जंगल की ओर जाने लगा तब सभी ने राहत की सांस ली।
4 जिलों में हाथियों की संख्या बढ़ी
बता दें कि छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला सहित जशपुर, अम्बिकापुर, कोरबा के अलावा अन्य जिलों में भी तेजी से जंगली हाथियों की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही इनके शावक भी बढ़ रहे हैं। लगातार इनके अलग-अलग रहवासी क्षेत्रों में विचरण करने के कारण घटनाएं हो रही है। कल पत्थलगांव के कटंगजोर गांव के समीप रात को 12 हाथियों का दल पहुंचा था। कड़कड़ाती ठंड के दौरान हाथियों का बड़ा दल पहुंचने की सूचना पर गांव में दहशत रही।
चिंघाड़ने की आवाज सुनकर कुंए के पास एकत्र हो गए हाथी
इसी दौरान हाथी के बच्चे की चिंघाड़ने की आवाज सुनकर हाथियों का पूरा दल कुंऐ के समीप एकत्रित हो गया था। हाथियों ने अपने दल के सदस्य को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया, पर वे सफल नहीं हो सके। इस मामले में गांव के पूर्व सरपंच ने बताया कि गांव कटंगखार में बीती रात हाथी का बच्चा कुंए में गिर गया था। गांव के लोग व वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से हाथी को बाहर निकाला है।