घर पर सो रहे पिता को अगुवा कर बेटो ने कर दी हत्या, चार दिन पहले पेड़ पर लटकी मिली थी लाश… ऐसे पकड़ाए आरोपी

by sadmin

कांकेर, ShorGul.news । जिले में रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो बेटों ने मिलकर अपने पिता को पहले घर से अगवा किया और सुनसान जगह पर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बद पिता का शव पेड़ पर लटका दिया ताकि मामला आत्महत्या का लगे। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बेटो व उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। कांकेर पुलिस ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा किया।

बता दें 6 जनवरी की सुबह जिले के घोटिया निवासी दरियाव कुमेटी (70) की लाश पेड़ से लटकी हुई मिली थी। जांच में पता चला कि एक दिन पहले गुरुवार की रात को कुछ नकाबपोश घर पहुंचे और उसे उठाकर ले गए थे। सुबह शव मिलने के बाद उसके बेटे ने पुलिस को सूचना दी थी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने हत्या के एंगल से ही मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग का अपने बेटो से विवाद चल रहा था। पुलिस का शक उसके दोनों बेटो तुरसेन कुमेटी और नरसिंह कुमेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

पहले तो दोनों ने गुमराह करने का पूरा प्रयास किया। इसके बाद पुलिस की जांच आगे बड़ी और उनका शक उसके दोनों बेटों पर बढ़ गया। एक बार फिर से दोनों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों टूट गए और सच्चाई बता दी। आरोपी तुरसेन कुमेटी और नरसिंह कुमेटी ने पुलिस को बताया उसके पिता झाड़-फूंक का काम करते थे इसके लिए गांव में लोग दोनों को ताना मारते थे। इसके अलावा पिछले दिनों धान बेचने से पैसा भी मिला था जो मांगने पर बेटों को नहीं दिया था।

इस वजह से दोनों ने बुजुर्ग की हत्या का प्लान बनाया और घटना वाले दिन दोनों ने अपने चचेरे भाई जय कुमेटी और दोस्त सनत दुग्गा के साथ अपने पिता को घर से उठाया और सुनसान जगह पर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद शव को पेड़ में टांग कर वापस लौटकर सो गए। किसी को शक न हो इसके लिए दूसरे दिन खुद की पुलिस को फोन कर अपने पिता का शव मिलने की सूचना भी दी।

Related Articles

Leave a Comment