200 रुपए के लिए दोस्त की हत्या कर दफना दी लाश, तीन दिन बाद पकड़ाए आरोपी

by sadmin

गरियाबंद, ShorGul.news । जिले में महज 200 रुपए के लिए 7 युवकों ने मिलकर अपने बाइक मेकेनिक दोस्त की बेरहमी से हत्या कर शव को दफना दिया। रातभर घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने दूसरे दिन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई ओर कुछ युवको पर शक भी जताया। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो तीन दिन बाद पता चला कि युवक की हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार घटना 6 जनवरी की है। यहां बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाला वाहिद अली (26) अपनी दुकान को छोड़कर लापता हो गया था। रातभर घर नहीं लौटने पर दूसरे दिन 7 जनवरी को परिजनों ने देवभोग थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया। इस दौरान परिजनों ने उसके कुछ दोस्तों पर शक जताया था। पुलिस ने शक के आधार पर संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ की। पहले तो वे गुमराह करते रहे लेकिन बाद में टूट गए।

इस मामले में पुलिस ने किशन हरपाल (27) निवासी सरगिगुड़ा, जय प्रकाश मरकाम (20) निवासी मूंनगापदर, कौशल पावड़े (22) निवासी उरमाल, बृजलाल मांझी (22) निवासी उरमाल, भवानी शंकर हरपाल (18) निवासी सरगिगुड़ा, उमाशंकर सोनवानी (19) निवासी मटिया को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। वहीं एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

हैरान करने वाल है हत्या की वजह
पूछताछ में ओरोपियों ने हत्या की जो वजह बताई वह हैरान करने वाली है। पुलिस ने बताया कि 6 जनवरी को जयप्रकाश की बाइक खराब हो गई थी। उसके बनवाने अपने दोस्त के साथ वाहिद के पास पहुंचे। बाइक बनाने के बाद वाहिद ने जयप्रकाश से 200 रुपए मांगे। यह बाद उसे बुरी लगी उसने दोस्ती का वास्ता दिया तो वाहिद ने उसे खरीखोटी सुना दी। तब तो जयप्रकाश वहां से चला गया लेकिन रात को अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचा और वाहिद से मारपीट कर उसे सरगीगुडा के पास खंडहरनुमा स्कूल में ले गए। वहां उसकी चाकू से गोदकर हत्या की और शव को शमशान में ले जाकर गाड़ दिया। इसके बाद सभी अलग अलग चले गए।

बार-बार बयान बदलता रहा आरोपी

इस मामले में पुलिस ने सबसे से पहले किशन हरपाल को हिरासत में लिया था। पूछताछ में वह बार बार बयान बदल रहा था जिससे पुलिस को शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और सारा सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर शव को कब्र से निकालकर पीएम कराया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 365, 364, 201, 147, 148, 149 के तहत केस दर्ज कार्रवाई की।

Related Articles

Leave a Comment