आरक्षण बिल पर स्टूडेंट्स भी आए सामने, युवा कांग्रेस भेजेगी राज्यपाल को पोस्टकार्ड…

by sadmin

भिलाई। छत्तीसगढ़ में आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस व राजभवन आमने सामने हैं। विधानसभा में बिल पारित होने के बाद राज्यपाल इसमें हस्ताक्ष्र नहीं कर रही है। इसे लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। इसी कड़ी में युवा कांग्रेस ने भी राज्यपाल को पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय लिया है। इसके लिए शहर के स्टूडेंट्स भी सामने आए हैं। युवा कांग्रेस के दुर्ग, भिलाई नगर व वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रों में छात्रों से संपर्क कर पोस्टकार्ड भरवाएं हैं और इन पोस्टकार्ड को राज्यपाल को भेजा जाएगा।

भिलाई विधानसभा अध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने बताया कि आरक्षण बिल को विधानसभा में पारित कर राज्यपाल के समक्ष प्रस्तुत हुए 29 दिन हो चुका है। परंतु केंद्र सरकार के दबाव में राज्यपाल द्वारा बिल पर हस्ताक्षर करने विलंब किया जा रहा। इसके कारण हजारों छात्रों का भविष्य अधर में है। नौकरियां लटकी हुई हैं और राज्यपाल अपने जिद पर अड़ी हुई हैं। आकाश शर्मा ने कहा है कि यदि 3 दिनों में बिल पारित नही होता है तो प्रदेश कांग्रेस व युवा कांग्रेस के निर्देश पर राज्यपाल के निवास का घेराव किया जयेगा।।

Related Articles

Leave a Comment