भिलाई। ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए इन दिनों नाबालिगों में धारदार हथियार मंगाने का ट्रेंड चल रहा है। इन हथियारों से नाबालिगों द्वारा किसी गंभीर अपराध को किए जाने की आशंका है। इसे देखते हुए एसपी डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए मंगाए गए धारदार हथियारों का डाटा बनाने व इनकी डिलीवरी किसके नाम पर हुई यह पता लगाने तथा इन हथियारों को जब्त करने का निर्देश दिया था।
इसी कड़ी में दुर्ग पुलिस की एंटी क्राईम एंड सायबर यूनिट ने अभियान चलाया और ऐसे ऑर्डर की पता साजी की। इस दौरान आनलाइन शापिंग साइटस के विभिन्न कंपनियो से संपर्क स्थापित कर घातक हथियार मंगाने वालो की सूची मंगाई गई। इसमें दर्ज नाम व मोबाइल नंबर के आधार पर 48 नग घारदार चाकू बरामद किया गया। आनलाईन शापिंग साइट्स के माध्यम से घातक हथियार मंगाने वालो में ज्यादातर नाबालिक शामिल रहे। नाबालिगों के परिजनो को बुलाकर दोबारा ऐसा न करने की समझाइस देकर चेतावनी दी गई।