पिकनिक मनाने जा रहे थे, तेज रफ्तार कार नाले में गिरी, 8 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर

by sadmin

कोरबा। जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगरबहार के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर नाली के नीचे गिर गई। पुल से लगभग 20 फीट नीचे गिरी कार में सवार 8 में से 5 स्थिति गंभीर है। सूचना पर 112 और बालकों पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला।हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई जहां इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी में बैठे 8 लोगों को बाहर निकाला। वाहन पुल के नीचे लगभग 20 फीट नीचे गिरी थी। वाहन वहीं फंसी हुई है। राहगीरों ने निकालने की कोशिश की लेकिन नहीं निकाल पाए।

स्कॉर्पियो वाहन पर सवार सभी लोग जांजगीर-चांपा जिले के खोकसा गांव निवासी हैं, वे सतरेंगा पिकनिक मनाने जा रहे थे। इस दौरान वाहन की रफ्तार काफी तेज थी इसी दौरान चेचिस पट्टा टूट जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सीधे पुल के नीचे जा गिरी। सूचना पर पहुंची संजीवनी और महतारी एक्सप्रेस के साथ 112 की टीम मदद से सभी को जिला अस्पताल रवाना किया गया, जहां 5की हालत गंभीर बताई जा रही है।

22 वर्षीय पंकज कश्यप, साथी 18 वर्षीय सद्यांश, 17 वर्षीय करण यादव, 18 वर्षीय समीर कश्यप और 22 वर्षीय संदीप को ज्यादा चोंटें आई है जिनका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार जनार्दन ने बताया कि जिला अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर घायलों का बयान दर्ज किया गया है वहीं इनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। जांच कार्यवाही के लिए बाल्को थाना को डायरी भेजी जाएगी।

Related Articles

Leave a Comment