मैनपाट मार्ग पर जल रही थी कार, डिक्की खोला तो शव मिला, फॉरेंसिक टीम बारीकी से कर रही जांच

by sadmin

रायगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र के मैनपाट मार्ग पर गुरुवार को एक घटना सामने आई है जिसमें सड़क पर एक कार जलती दिखाई दी। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस की प्रारंभिक जांच में कार की डिक्की में जलता हुआ शव मिला। जानकारी के बाद लोगों में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले आग को काबू पाने के उपाय किए। आग बुझने के बाद डिक्की को खोला गया तो उसमें शव होने की बात सामने आई। उसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्ती के साथ घटना के संबंध में पूरी जांच में लग गई है। 

घटना की स्थिति को जानने व शव मिलने के बाद मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची जो डिक्की में मिले शव को किसी महिला का होने की आशंका जताई है। इसमें अभी पुष्टि होना बाकी है।

डिक्की में जल रहा था शव 

मामले पर धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा, थाना प्रभारी कापू, धरमजयगढ़ थाना प्रभारी भी दल बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। बताया गया कि पुलिस ने आग बुझाने के बाद कार की डिक्की में देखा तो एक शव जल रहा था। घटना की सूचना धरमजयगढ़ एसडीओपी दीपक मिश्रा को दी गई।मामले को गंभीरता से लेते हए एसडीओपी व थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। घटना के बाद समाचार लिखे जाने तक घटना की पूरी जानकारी अभी पुलिस को नहीं मिल पाई है। पुलिस शव की शिनाख्ती सहित अन्य जानकारियों के लिए जांच में लगी हुई है। डिक्की में मिला शव महिला की होने की बात सामने आ रही है। 

Related Articles

Leave a Comment