नए साल की शुरुआत भीषण ठंड से होगी

by sadmin

नई दिल्ली। दिल्ली समेत देश के कई शहरों में इन दिनों तेज सर्दी पड़ रही है। कई शहरों में तापमान गिरने और दिन में भी घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता काफी कम हो गई है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, बिहार में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके अलावा अगले तीन-चार दिनों तक पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत ज्यादा घना कोहरा हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन-चार दिन ऐसा ही माहौल रहेगा। इससे नए साल की शुरुआत भीषण ठंड के साथ होगी। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तीन-चार दिन ऐसा ही माहौल रहेगा। इससे नए साल की शुरुआत भीषण ठंड के साथ होगी। इस दौरान उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी भी होगी।

इस बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़ने की संभावना है। अगले सप्ताह की शुरुआत तक धूप और निखरेगी। तापमान 7-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। अधिकारियों ने कहा कि शनिवार से दिल्ली एक बार फिर आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आ जाएगी। 30 दिसंबर-3 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश के छिटपुट इलाकों में और 31 दिसंबर-3 जनवरी के दौरान उत्तरी राजस्थान में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।

मौमस विभाग ने बताया है कि अरुणाचल प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान और असम और मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 2 दिनों के दौरान घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। बुधवार को दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में भी कोहरा छाया रहा। कई शहरों में तापमान एक डिग्री से भी कम रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सबसे ज्यादा गिरावट के साथ राजस्थान के चुरू में 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई।

कोहरे से ट्रेनें भी प्रभावित

 

कोहरे और कम दृश्यता के चलते ट्रेनों के आवागमन में परेशानी बढ़ रही है। रेल विभाग कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को या तो रद्द कर रहा है या फिर उन्हें देरी से चला रहा है। इससे यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेल विभाग की ओर से लोगों से कहा गया है कि यात्रा के लिए निकलने से पहले ट्रेनों की सही स्थिति का पता कर लें।

Related Articles

Leave a Comment