रायपुर। लूट के मोबाइल को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि सरस्वती नगर थाने की पुलिस के हत्थे 2 आरोपी चढ़ गए। जगन्नाथ चौक के पास दोपहिया वाहन में रहे 2 लड़कों की तलाशी में उनके पास 9 मोबाइल जब्त किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम देव चरण पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भापुसे), उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी सरस्वती नगर व प्रभारी एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट को सूचना दी। आरोपियों की तस्दीक कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया। उसके बाद एंटी क्राईम एंड साईबर यूनिट तथा सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए दोपहिया वाहन एवं हुलिए के आधार पर लड़कों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में युवकों ने अपना नाम रोहित साहू व श्रवण कुमार निवासी गुढ़ियारी, रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों ने उनके दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की में 3 नग मोबाईल फोन मिला। फोन के संबंध में वैध दस्तावेज या किसी तरह के कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाए। गोलमोल जवाब के बाद टीम ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की। आरोपियों ने अपने अन्य 4 साथियों के साथ मिलकर दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर रायपुर के अलग-अलग स्थानों से लोगों से कुल 9 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया। जिस पर टीम के सदस्यों ने घटना में संलिप्त चारों बालकों की पतासाजी कर पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी
सभी आरोपी/अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 9 नग मोबाईल फोन तथा लूट की घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जब्त किया गया। रोहित साहू पिता काशी राम साहू (18) निवासी रामनगर, थाना गुढ़ियारी रायपुर। श्रवण कुमार सेन उर्फ बिट्टू पिता संतोष सेन (19) निवासी रामनगर, थाना गुढ़ियारी रायपुर शामिल हैं।