फर्स्ट ऑल इंडिया विमेन एडवोकेट टूर्नामेंट- बिलासपुर ने मारी बाजी, प्रज्ञा पांडे मैन ऑफ द मैच

by sadmin

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ एडवोकेट क्रिकेट एसोसिएशन (CACA) ने रायपुर में फर्स्ट ऑल इंडिया विमेन एडवोकेट टूर्नामेंट 2022 का आयोजन किया। जहां टूर्नामेंट में CACA शक्ति ब्लू की टीम विजेता बनी। वहीं प्रज्ञा पांडे मैन ऑफ द मैच रहीं। टूर्नामेंट में 3 टीम ने भाग लिया जिसमें कर्नाटक की एक टीम तथा CACA शक्ति रेड (रायपुर) और CACA शक्ति ब्लू (बिलासपुर)की टीम ने हिस्सा लिया। पहला मैच CACA शक्ति ब्लू और कर्नाटक के बीच 26 दिसंबर को शंकराचार्य कॉलेज रायपुर के ग्राउंड में खेला गया।

दूसरा मैच CACAशक्ति ब्लू और CACA शक्ति रेड के बीच खेला गया. जिसमें CACA शक्ति रेड 6 रन से जीती. तीसरा मैच कर्नाटक तथा CACA शक्ति रेड के बीच खेला गया, जिसमें CACA शक्ति रेड ने जीत हासिल की. फाइनल मुकाबला CACA शक्ति ब्लू और CACA शक्ति रेड के बीच 27 दिसंबर को शंकराचार्य कॉलेज रायपुर के मैदान में खेला गया। जिसमें CACA शक्ति ब्लू ने 8 विकेट से जीत हासिल की। फाइनल मैच में CACA शक्ति रेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 74 रन बनाए। जिसे CACA शक्ति ब्लू 2 विकेट के नुकसान पर 7 गेंदें शेष रहते हुए बना लिए. फाइनल के मैच में अदिति सिंघवी मैन ऑफ द मैच रही।

ये रहे CACA शक्ति ब्लू के खिलाड़ी

प्रज्ञा पांडे -कप्तान, अदिति सिंघवी -उपकप्तान दीपाली पांडे, उमा पटेल, पूर्णिमा सिंह, लक्ष्मीन कश्यप, लक्ष्मी साहू, नूपुर त्रिवेदी, पलक द्विवेदी, नीता थवानी, लक्ष्मी कश्यप, प्रिया मिश्रा, प्रिया kaiwart, ईश्वरी, किरण

Related Articles

Leave a Comment