Stock Market Update: उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में दोनों मानक सूचकांक… बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुए. वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच दो दिन लगातार तेजी के बाद निवेशकों की मुनाफावसूली से बाजार मामूली नुकसान में रहा. बीएसई का तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 17.15 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,910.28 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 213.66 अंक तक नीचे चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.80 अंक यानी 0.05 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 18,122.50 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे. दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड और मारुति शामिल हैं.
एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा. अमेरिकी बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार लाभ और नुकसान के बीच घूमता रहा. वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख का असर घरेलू बाजार पर पड़ा. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.71 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 867.65 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.
रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.80 प्रति डॉलर पर बंद
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले बुधवार को रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 82.80 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने से रुपये में मजबूती आई. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में डॉलर के मजबूत होने और घरेलू शेयर बाजार में कारोबार के नीरस रुख के कारण रुपये में काफी उतार-चढ़ाव दिखाई दिया.
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.84 के स्तर पर खुला और कारोबार के अंत में यह सात पैसे की तेजी दर्शाता 82.80 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान रुपये ने 82.80 के उच्चस्तर और 82.93 के निचले स्तर को छुआ. पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बीएनपी पारिबा बाय शेयरखान में शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी डॉलर सूचकांक और विदेशी निवेशकों द्वारा निरंतर बिकवाली के कारण बुधवार को अधिकांश समय रुपये पर दबाव दिखा. पिछले नौ में से सात सत्रों में विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुद्ध बिकवाल बने रहे. इस दौरान उन्होंने करीब 5,030 करोड़ रुपये की निकासी की. इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी या मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 प्रतिशत बढ़कर 104.29 रह गया.