भिलाई। सुपेला घडी चौक से कुछ दूरी पर बुधवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। मॉडल टाउन निवासी महिला की स्कूटर को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दी। इससे गंभीर रूप से घायल हुई महिला को शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मालती देशमुख (40) माडल टाउन नेहरू नगर में किराये के मकान से रहती थी। आज सुबह वह स्कूटर क्रमांक सीजी 07 बीआर 6050 से वापस लौट रही थी। बताया जा रहा है कि वह अपनी बहन से मिलने खुर्सीपार गई थी। दोपहर को दुर्ग की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी 9891 ने स्कूटी सवार मालती देशमुख को टक्कर मार दी। ठोकर कारण व ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। थाना नजदीक होने से पुलिस को यहां पहुंचने में देर नहीं लगी। पुलिस ने पहुंचते ही दुर्घटना में घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई।