भिलाई निगम की अपील : एजेंसी का अनुबंध हो रहा समाप्त, स्पैरो के पास टैक्स जमा न करें

by sadmin

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व करो की वसूली के अंतर्गत डोर टू डोर राजस्व, संपत्तिकर, समेकितकर, जलकर, विज्ञापन कर, यूजर चार्ज इत्यादि की वसूली कार्य के लिए मैसर्स स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड को वसूली का काम दिया गया था। स्पैरो के अनुबंध की अवधि 30 दिसंबर 2022 को समाप्त हो रही है। नई एजेंसी का चयन नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र अंतर्गत राजस्व करों की वसूली के लिए किया जा चुका है। नई एजेंसी के द्वारा कर की वसूली शुरू करने तक भिलाई निगम टैक्स की वसूली करेगा।

इसे लेकर सभी जोन कार्यालय और मुख्य कार्यालय में भिलाई निगम के राजस्व वसूली के काउंटर में इसकी व्यवस्था की गई है यहां करदाता अपना टैक्स आसानी से जमा कर सकते हैं। करदाताओं को यह ध्यान रखना होगा कि 30 दिसंबर की तारीख दिन शुक्रवार के बाद से स्पैरो के पास टैक्स जमा न करे यदि कोई करदाता स्पैरो के पास 30 दिसंबर के बाद राजस्व का टैक्स जमा करता है तो इसमें निगम की कोई जवाबदारी नहीं होगी।

नई एजेंसी के द्वारा राजस्व कर वसूली की शुरू किए जाने तक भिलाई निगम टैक्स की वसूली करता रहेगा। इसके लिए आज निगम के सभागार में आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया था, जिसमे अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। आयुक्त व अपर आयुक्त ने सभी जोन आयुक्तों को निर्देश दिए हैं कि चयनित एजेंसी के द्वारा राजस्व करों की वसूली की कार्यवाही प्रारंभ किए जाने तक राजस्व करों की वसूली का कार्य विभागीय स्तर पर ई गवर्नेंस पोर्टल के माध्यम से किया जाए।

Related Articles

1 comment

can i order cytotec without dr prescription November 30, 2024 - 1:25 pm

At this moment, a man behind the feminine man stood up aegis hypertension patch and snorted coldly at Zhao Ling What do you think you are Dare to contradict Young Master Sikong After he finished speaking, the man turned his gaze to the femininous man called Young Master Sikong and pleaded, Young Master Sikong, just leave these trivial matters to me can i get cheap cytotec for sale Mathur, and J

Reply

Leave a Comment