भिलाई। सीआरपीएफ ने एक ई-स्कूटर चालक को पकड़ा, जिसने बड़ी ही चालाकी से अपनी गाड़ी में लोहा छिपा रखा था। लोहा चोरी का यह तरीका देख सीआरपीएफ की टीम भी हैरान रह गई। इसके बाद चोर को सीआरपीएफ ने भट्ठी पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 60 किलो लोहा बरामद किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ ने मंगलवार को ई-स्कूटर क्रमांक सीजी 07 सीजे 8667 को रोककर गेटपास चेक किया गया। स्कूटर सवार का चेहरा गेट पास के चेहरे से मैच नहीं कर रहा था। स्कूटर कमलेश ढीमर (37) निवासी मरोदा सेक्टर चला रहा था। स्कूटर की जांच करने पर सीआईएसएफ को पैरो के नीचे कुछ संदेहास्पद लगा तो इसकी जांच की गई। वहां एक ढक्कन निकला और उसके अंदर लोहे के टुकड़े रखे थे जिनका वजन 60 किलो कीमत 1500 रुपए है।
दूसरे के गेटपास पर घुसा था प्लांट
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दूसरे के गेटपास पर प्लांट के भीतर घुसा था। चोरी के नीयत से उसने अपनी स्कूटर को मॉडिफाइड कराया। पैरो के नीचे बॉक्स बनाकर उसमें लोहे के टुकड़ों को छिपाकर ले जा रहा था। चोरी का यह तरीका भी काफी यूनिक था। भट्ठी पुलिस ने आरोपी युवक की स्कूटर भी जब्त कर ली है। भट्ठी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 379, 419 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।