भिलाई निगम कंगाल : अफसर-कर्मियों को भी नहीं मिल रहा समय पर वेतन, गेट मीटिंग में हुई जमकर नारेबाजी

by sadmin

भिलाई। नगर निगम भिलाई इन दिनों कंगाली के दौर से गुजर रहा है। हालात यह हैं कि निगम में नियमित कर्मचारियों व अधिकारियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। बीते तीन माह से अफसर-कर्मियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। नवंबर माह का वेतन अब तक इनके खातों में नहीं पहुंचा है। इसके विरोध में शुक्रवार को अफसर-कर्मियों ने गेट मीटिंग की और प्रशासन के खिलाफ के जमकर नारेबाजी की।

अफसर कर्मचारियों की इस गेट मीटिंग में रिसाली निगम के अधिकारी भी पहुंचे और इनका समर्थन किया। प्रदर्शन कर रहे निगम कर्मचारियों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। माह की पहली तारीख को वेतन मिलना चाहिए लेकिन पिछले तीन माह से हर बार देर हो रही है। नवबंर माह का वेतन आज 23 दिसंबर तक नहीं मिला है। एक सप्ताह बाद यह महीना भी खत्म हो जाएगा। निगम के अफसर व कर्मचारी समय पर वेतन चाहते हैं। गेट मीटिंग के जरिए अफसर-कर्मियों ने निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समय पर वेतन देने की मांग की है।

प्रदर्शन करने से कुछ नहीं होगा
इस मामले में आयुक्त ने कहा कि चर्चा करने आए हैं, तो चर्चा कर ले। गेट बंद कर प्रदर्शन करने से हल, तो होने वाला नहीं है। इस तरह के कृत्य  से अन्य व्यक्तियों को भी परेशानी होती है। इस दौरान भिलाई नगर निगम में वेतन नहीं मिलने को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी प्रदर्शन करने लगे। आयुक्त की इस बात को सुनकर सफाई कामगार के कुछ सफाई कर्मचारी काम करना है। कहकर धरना प्रदर्शन स्थल से बैरंग लौट गए। सफाई कामगार के प्रतिनिधि मनोज कोसरे के नेतृत्व में कुछ सफाई कामगारों ने वेतन नहीं मिलने को लेकर आवेदन के साथ धरना प्रदर्शन में डटे रहे।

Related Articles

Leave a Comment