कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर पर छेड़छाड़ का आरोप, महिला थाने में एफआईआर

by sadmin

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय से बड़ी खबर सामने आई है। यहां के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्रा ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत पर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने विश्वविद्यालय में दबिश भी दी लेकिन आरोपी प्रोफेसर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता व जनसंपर्क विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने यहां के सहायक प्रोफेसर पर छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि प्रोफेसर काफी समय से उसके साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। उसके अलावा अन्य छात्राएं भी इसकी छेड़छाड़ का शिकार हैं। छात्रा ने बताया कि कई बार मना करने के बाद भी सहायक प्रोफेसर नहीं मान रहा था।

छात्रा ने बताया कि चार दिन पहले वह संबंधित थाने में भी शिकायत करने पहुंची थी लेकिन वहां कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्रा की शिकायत के बाद कुछ और छात्राएं भी सामने आई है। फिलहाल महिला थाना पुलिस ने इस मामले मे अपराध दर्ज कर आरोपी प्रोफेसर की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि थाने तक शिकायत पहुंचने की जानकारी मिलते ही प्रोफेसर फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment