23 खूंख्वार नक्सलियों के खिलार एनआईए ने की चार्जशीट दाखिल

by sadmin

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले साल हुए नक्सली हमले में नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने 23 खूंख्वार नक्सिलियों के खिलाफ 21 दिसंबर को जगदलपुर के एनआईए कि विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह हमला बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकलगुड़ा गांव के पास हुआ था। घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया था। इस हमले में 22 जवान शहीद हो गए थे जबकि 35 से ज्यादा घायल हो गए थे एनआईए की जांच में पता चला कि पुलिस पार्टी और सुरक्षा बलों पर यह हमला नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैंपेन (TCOC) का हिस्सा था। जांच के दौरान नक्सलियों के वरिष्ठ नेताओं की भूमिका भी पता चली है।

BGL और ऑटोमेटिक हथियारों का इस्तेमाल किया था नक्सियों ने 

इस हमले में नक्सलियों ने आधुनिक हथियारों बैरल ग्रेनेड लांचर (BGL) और ऑटोमेटिक हथियारों का इस्तेमाल किया था। सीपीआई माओवादी के हथियारबंद नक्सलियों ने CRPF, कोबरा, डीआरजी और राज्य पुलिस बल के जवानों पर चारों तरफ से अटैक किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का जिम्मा राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपा गया। NIA की टीम छत्तीसगढ़ पहुंंची और 5 जून को केस दर्ज कर जांच शुरु की थी। NIA की जांच में खुलासा हुआ कि नक्सलियों ने आतंकी हमले की साजिश रची थी।

Related Articles

Leave a Comment