बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में उतार चढ़ाव देखने को मिला है. आज के कारोबार में बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई. लेकिन बाद में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में आ गए. आज कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 250 अंक कमजोर हुआ. वहीं निफ्टी 18150 के नीचे बंद हुआ. शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा तेजी थी, जबकि निफ्टी 18300 के पार निकल गया था. फिलहाल सेंसेक्स में 241 अंकों की गिरावट रही और यह 60826 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 72 अंक टूटकर 18127 के लेवल पर बंद हुआ.
आज के कारोबार में बैंक, ऑटो, रियल्टी और मेटल इंडेक्स में अच्छी बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी पर बैंक इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ. पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही. ऑटो, रियल्टी और मेटल इंडेक्स भी 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर होकर बंद हुए. आईटी इंडेक्स फ्लैट बंद हुआ. जबकि अन्य सेक्टर पर दबाव देखने को मिला.
आज के कारोबार में हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में बंद हुआ, जबकि 6 लाल निशान में. आज के टॉप लूजर्स में BAJAJFINSV, M&M, TATAMOTORS, INDUSINDBK, LT, TATASTEEL, AXISBANK, NTPC, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप गेनर्स में Infosys, KOTAKBANK, SUNPHARMA, BHARTIARTL शामिल हैं.