ट्रैक्टर ट्राली से अनियंत्रित बाइक टकराई, दो युवकों की मौत

by sadmin

दुर्ग। बालोद जिले में कल रात्रि गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराने के कारण दो युवकों की मौत हो गई। यह घटना बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग पर ग्राम करहीभदर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई है। घटना की सूचना पर रात्रि में ही बालोद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को मरच्यरू में रखवाया।

बालोद थाना प्रभारी नवीर बोरकर ने बताया कि बुधवार को रात लगभग 8 बजे तामेश्वर उर्फ गोलू और विनायक उर्फ पिंटू धमतरी से अपने गांव खपरी मालीघोरी लौट रहे ते। ग्राम करहीभदर के पेट्रोल पंप मोड़ पर विपरीत दिशा में खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं पाए। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण बाइक चालक की नजर ट्रैक्टर पर नहीं पड़ी। ट्रैक्टर में गन्ना भरा हुआ था और चालक ने उसे रॉन्ग साइड में खड़ा कर रखा था। जिसके कारण तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से टकरा गई। इस हादसे में तामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विनायक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया। रात्रि में लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद बालोद पुलिस  मौके पर पहुंची। घटना स्थल पर गांव वालों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस में मामले को विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Comment