भिलाई। कोतवाली थाने के अंतर्गत एक युवक ने फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। मामला भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-5 वार्ड 45 का है। युवक ने अपने दोस्तों को नौकरी लगवाने के लिए एक ठग को रुपए दिलवाया था। नौकरी नही लगी और रुपए भी वापस नहीं मिले। इस बात को लेकर दोस्तों ने युवक को नंगाकर करके पीटा। इस बात से क्षुब्ध होकर युवक ने फांसी लगाकर आत्म हत्या की है।
भिलाई नगर टीआई राजेश साहू ने बताया कि मामला भिलाई टाउनशिप के सेक्टर 5 स्थित वार्ड 45 का है। यहां रहने वाले जनक लाल ठाकुर (31 साल) का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला है। पुलिस ने बताया कि गुंडरदेही निवासी ताम्रध्वज साहू ने जनक लाल की नौकरी लगवाई थी। इसके बाद ताम्रध्वज ने गुंडरदेही में बाबू के पद पर नौकरी लगवाने के लिए लड़के बताने के लिए बोला। इस पर जनक लाल ने उसे अपने दोस्तों से मिलवाया। उसके दोस्तों ने ताम्रध्वज साहू को रुपए दे दिए। रुपए देने के बाद भी जब उनकी नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने रुपए वापस करने की मांग की।
जनक लाल ने ताम्रध्वज से रुपए वापस करने बोला तो वह उसे घुमाने लगा। इसके बाद ताम्रध्वज अचानक कहीं भाग गया। दो महीने से उसका कोई पता न चलने और रुपए वापस न करने से उसके दोस्त भड़क गए। उन्होने जनक लाल को एक कमरे में बंद किया और नंगा करके जमकर पीटा और रुपए न देने पर फिर पिटाई करने की बात कही। दोस्तों के रुपए न लौटाने और बार-बार प्रताड़ित होने के चलते जनक लाल ने अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
घटना के दिन भी दोस्तों ने उसे नंगा करके पीटा
पुलिस की जांच में जनक लाल के शरीर में चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने जब परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने दोस्तों द्वारा रुपए वापस करने के लिए दबाव बनाने की बात बताई। उन्होंने बताया कि जनक लाल रोज सुबह घर से टिफिन लेकर ताम्रध्वज साहू को खोजने निकल जाता था। वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। उसके दोस्त उसे रुपए वापस न करने को लेकर आए दिन मारते थे। परिजनों ने बताया कि जनकलाल ने कुछ दिन पहले बताया था कि रुपए न देने पर उसके दोस्तों ने उसे नंगा करके पीटा है। उन लड़कों ने बुधवार को भी जनक को नंगा करके पीटा। इसके बाद उसने घर जाकर फांसी लगा ली। पुलिस उन दोस्तों की तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दोस्तों का नाम नहीं बताया।
पार्षद का रिश्तेदार था मृतक
जानकारी के मुताबिक जनक लाल भिलाई सेक्टर 6 की पार्षद मालती ठाकुर की बहन का बेटा था। इस घटना के बाद पार्षद ने पुलिस मामले में पुलिस से गंभीरता से जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।