भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई की दोनों टीमें क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गई है। मेयर नीरज पाल की टीम मेयर 11 एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास की टीम कमिश्नर 11 ने सेमीफाइनल का मैच जीत लिया है। आज भिलाई निगम की दोनों टीमों का मुकाबला बिलासपुर की क्रिकेट टीम से होगा। मेयर इलेवन के राजा बंजारे ने 32 बॉल में 76 रन की पारी खेली उन्होंने 8 छक्के और 4 चौके भी जड़े। भूपेंद्र यादव ने 11 बॉल में 32 रन बनाए। उमेश साहू ने 9 बॉल में 18 रन बनाएं। अन्य बल्लेबाजों ने भी कप्तान राजेश चौधरी के निर्देशन में अच्छी पारी खेली और 12 ओवर के मैच में 8 विकेट खोकर 158 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया तथा जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य भिलाई चरोदा की टीम को दिया। बॉलिंग में भी मेयर इलेवन की टीम के मन्नान गफ्फार खान, इंजीनियर सलमान, सुमन सिन्हा, योगेश साहू, भूपेंद्र यादव, आदित्य सिंह तथा नीतीश यादव ने अच्छा प्रदर्शन किया।भिलाई चरोदा की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर में 7 विकेट गवांकर केवल 127 रन ही बना पाई और हार गई। इसी प्रकार से भिलाई कमिश्नर 11 और रायपुर कमिश्नर 11 के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला हुआ। इस मैच में रायपुर को हार का सामना करना पड़ा। रायपुर की क्रिकेट टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 91 रन में सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए भिलाई निगम कमिश्नर की टीम ने 8.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 97 रन बना लिए और 7 विकेट से सेमीफाइनल का मैच जीतकर अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए सृजन ने 15 बॉल में 39 रन, विकास सिंह ने 15 बॉल में 34 रन एवं अरविंद शर्मा ने 16 बॉल में 12 रन बनाए तथा कप्तान वसीम खान के नेतृत्व में अच्छी पारी खेलते हुए भिलाई को जीत की ओर ले गए। अब फाइनल में इन दोनो टीमों का मुकाबला बिलासपुर की दोनो टीम से होगा। इस प्रकार से भिलाई में मेयर नीरज पाल की टीम तथा निगम आयुक्त रोहित व्यास की टीम अब फाइनल मैच बिलासपुर के साथ आज सुभाष स्टेडियम में जीतने के लिए खेलेगी।
44