शक्तिनगर में बारातियों पर प्राणघातक हमला, 4 गिरफ्तार

by sadmin

दुर्ग। शहर में इन दिनों गुंडागर्दी चरम पर है। पुलिस की लगातार कार्रवाई भी इन पर अंकुश लगा पाने में विफल है। मोहन नगर थाना अंतर्गत शक्तिनगर में आपसी विवाद के चलते बारातियों पर ही प्राणघातक हमला कर दिया गया। 

मामले में पुलिस ने शांतिनगर के जितेंद्र उर्फ सोनी, प्रदुमन उर्फ डब्बू वर्मा, टामेश्वर उर्फ टोमू निर्मलकर, नोहर उर्फ रोबिन साहू को गिरफ्तार किया है। घटना 1 दिसंबर की है। पुलिस ने बताया कि विवाद डीजे पर डांस करने के दौरान हुआ। बारात गुजर रही थी। इसी बीच एक युवक मोपेड से गुजर रहा था, जिससे बारात में शामिल एक युवक को ठोकर लग गई। इसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि नौबत चाकूबाजी तक आ गई। बारात डोंगरगढ़ से आई थी। अपराध दर्ज करने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। सूचना के बाद यह कार्रवाई की गई।
शहर के दर्जनभर से ज्यादा हिस्सों में जमकर नशाखोरी
इन शहर के आधा दर्जन से ज्यादा हिस्सों में जमकर नशाखोरी हो रही है। इसमें पंचशील नगर, नयापारा, शंकर नगर, बांधा तालाब, उत्कल नगर, राजीव नगर, गयानगर, विजय नगर, आमापारा, शक्तिनगर, सिकोलाभाठा, िततुरडीह, जयंती नगर, पोटिया, रेलवे कॉलोनी बैजनाथ पारा, केलाबाड़ी जैसे क्षेत्र शामिल हैं। इन क्षेत्रों में देररात तक नशाखोरी हो रही है। इस पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल है।

रात में स्टेशन के आसपास नशेड़ियों का जमघट

इधर रात में रेलवे स्टेशन के आसपास भी बड़ी संख्या में नशेड़ियों का जमघट लगा रहता है। बार जहां देर रात तक खुले रहते हैं। वहीं ठेले-खोमचों में पानठेले, होटल व ढाबे भी रात तक खुले रहते हैं। इसकी वजह से स्टेशन के आसपास संदिग्ध गतिविधियां बढ़ गई है। पुलिस पूरे शहर में गश्त कर रही है, लेकिन स्टेशन के आसपास होटल, पान-ठेले, ढाबे और बार संचालकों को अभय दान दे रखा है।

Related Articles

Leave a Comment