दोपहिया को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

by sadmin

रायपुर। राजधानी के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में दोपहिया सवार मुसाफिरों को निशाना बनाकर लूटपाट करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल व दोपहिया बरामद की है। इसकी कीमत 90 हजार आंकी गई है। प्रकरण में बदमाशों से आगे की पूछताछ की जा रही है।

राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी योगिता बाली खापर्डे ने बताया कि प्रकरण में आरोपी दुर्गेश यदु उर्फ मोनू पिता राजू यदु (20) उड़ता हनुमान मंदिर के पास, थाना कबीर नगर, रायपुर व प्रदीप मालिक पिता स्व. वीरेन्द्र मालिक (25) निवासी भिभौरी गब्दा रोड, बेरला, जिला बेमेतरा, हाल मारूति होम्स, महोबा बाजार, थाना कबीर नगर, रायपुर को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि इन बदमाशों ने 16 दिसंबर की शाम 5 बजे कालीमाई मंदिर के पास मोबाइल में दोस्त से बात करते समय युवक भूपेश कुमार मरकाम का मोबाइल छीनकर भाग निकले थे उन्होंने बताया कि युवक गरियाबंद का रहने वाला है, जो किसी काम से रायपुर आया था। वह पचपेढ़ी नाका में उतरकर कालीमाई मंदिर के पास पहुंचा था तभी बदमाशों ने लूटपाट कर भाग निकले थे।

पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से दोपहिया सवार को निशाना बनाकर लूटपाट करने की शिकायतें मिल रही थी इसके मद्देनजर पुलिस तलाश कर रही थी। इलाके में नजर रखी हुई थी। इसी छानबीन के दौरान दोनों पुलिस के हाथ लगे। अब उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Comment