भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको भिलाई की ओर से छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ी कविता पाठ एवं लोक नृत्य का आयोजन किया गया। डॉ शैलजा पवार ने कहा छत्तीसगढ़ अपनी सांस्कृतिक विरासत में समृद्ध है। राज्य में एक बहुत ही अद्वितीय और जीवंत संस्कृति है, उनके लयबद् लोकनृत्य देखना एक आनंददायक अनुभव है जो राज्य के संस्कृति में अंतर्दृष्टि भी प्रदान करता है।
कार्यक्रम में सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय दुर्ग की सहायक प्राध्यापक डॉ अर्चना तिवारी ने कहा सभी प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुति रही है। कविता पाठ एवं नृत्य प्रतियोगिता में लगभग 77 विद्यार्थियों ने भाग लिया । मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ दीपक शर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी हमारी संस्कृति को सहेज कर रखने तथा निरंतर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बी एड प्रशिक्षणार्थियों की भूमिका और भी अत्यधिक महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि आप सभी भावी शिक्षक होगें।
प्राचार्य डॉक्टर हंसा शुक्ला ने कहा सभी प्रतिभागियों ने बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी, सभी बधाई के पात्र हैं। उपप्राचार्य डॉक्टर अज़रा हुसैन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की लोक कला एवं संस्कृति बहुत ही अनूठी है छत्तीसगढ़ में अनेक प्रकार के लोक नृत्य प्रसिद्ध है जिसमें प्रमुख रुप से सुआ नृत्य कर्मा राउत नाचा पंथी के द्वारा अपने भावों को अभिव्यक्त करने के साथ अपने इष्ट को याद करते हैं। छात्रा पूनम देहारी ने युवराज साहू द्वारा रचित छत्तीसगढ़ी कविता का पाठ किया। छात्रा ममता प्रमाणिक ने संस्कृति का बखान किया कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न पर्व किस तरीके से मनाऐ जाते हैं। छात्रा रितिका यादव छात्र पुकेश्वर झाबा छात्र प्रांजल छात्रा सरला नीरज देशमुख, मुकेश ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति का बखान किया।
सहायक प्राध्यापक डॉक्टर अर्चना तिवारी सेठ बद्रीलाल खंडेलवाल शिक्षा महाविद्यालय ने कार्यक्रम में निर्णायक थी। समूह नृत्य प्रथम पुष्प लता साहू एवं समूह बी एड प्रथम सेमेस्टर द्वितीय . प्रांजल एवं समूह व पेमेश्वरी एवं समूह बी ए प्रथम सेमेस्टर तृतीय . स्वाति एवं समूह बी एड प्रथम सेमेस्टर एकल नृत्य प्रथम . पुष्प लता साहू बी एड प्रथम सेमेस्टर द्वितीय . रोमिका मानकर बी एड तृतीय सेमेस्टर तृतीय . पेमेश्वरी बी एड तृतीय सेमेस्टर, कविता पाठ प्रथम सरला निर्मलकरए नीरज देशमुख एवं प्रांजल देशमुख द्वितीय . पुकेश्वर, रितिका यादव , तृतीय . मुकेश, ममता प्रमाणिक बी एड प्रथम सेमेस्टर, ईरेंद्र बी एड तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। मंच संचालन छात्रा जयश्री जुरेशिया, ख्याति यादन एवं आभार प्रदर्शन डॉ.शैलजा पवार ने किया।