भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एसआरजीआई), भिलाई में भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ कौंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रायपुर द्वारा संयुक्त रूप से “नैनोसाइंस और नैनो टेक्नोलॉजी में नवाचार और चुनौतियां” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया| मुख्य अतिथि डॉ. एम. के. वर्मा, कुलपति सी.एस.वी.टी.यू. भिलाई और विशिष्ट अतिथि डॉ. आलोक श्रीवास्तव, उप निदेशक, यू.आर. राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी), बैंगलोर, कर्नाटक ने इस सम्मेलन की शोभा बढ़ाई।
उदघाटन समारोह का शुभारम्भ संयुक्त रूप से करने के उपरान्त, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज एंड रिसर्च, रूंगटा कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, रूंगटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड मैनेजमेंट और आरएसआर रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने समानांतर रूप से अलग-अलग मंचों पर टेक्निकल सेशंस का आयोजन किया| सम्मेलन के पहले दिन शिक्षा एवं अनुसंधान जगत की प्रमुख हस्तियों के द्वारा तकनिकी व्याक्यान दिया गया, जिनमें इसरो से डॉ. आलोक श्रीवास्तव, फंक्शनलेस मशीन लर्निंग, यूएसए से सैमुअल गुडविन एवं स्वाति अधिकारला; नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पंजाब, भारत के प्रमुख डॉ. संयोग जैन प्रमुख रहे| अन्य वक्ताओं में डॉ. विकास दुबे, डॉ. एन.के. स्वामी, डॉ. आशीष असतकर ने भी अपने विचारों से अनुसंधानकर्ताओं को अवगत कराया|
सम्मेलन के दुसरे दिन डॉ. गौरव पाठक, प्रबंधक, नियामक मामले और अनुपालन, एच एंड एच हेल्थकेयर एंड कॉस्मेटिक्स प्राइवेट लिमिटेड, पीथमपुर, डॉ. आर.एन. पटेल, तकनीकी विभाग विश्वविद्यालय, सीएसवीटीयू, भिलाई, डॉ.राजमणि पटेल, उप कुलसचिव, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं डॉ. विशाल खरे, ऊर्जा विभाग; सीजी जैव ईंधन विकास प्राधिकरण, रायपुर के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुत किए गए। दो दिवसीय इस सत्र के दौरान डॉ अरुणेंद्र तिवारी, डॉ. सुशांत सिंह, श्री राजेंद्र सुराना, डॉ. पद्मावती श्रीवास्तव, डॉ. देवेश श्रीवास्तव, डॉ. आर.एच. गजघाट एवं डॉ. अभिषेक चक्रवर्ती ने भी सभा को संबोधित किया|
इस संगोष्ठी में भारत और विदेशों से आए 500 से अधिक प्रतिनिधि, अनुसंधानकर्ता, वैज्ञानिक, प्रोफेसर और शोधार्थियों ने भाग लिया एवं 474 से अधिक ई-पोस्टर, पोस्टर और मौखिक प्रस्तुतियों के पंजीकरण स्वीकार हुए। डायरेक्टर अकेडमिक्स डॉ. टी. रामा राव एवं असिस्टेंट डायरेक्टर, एसआरजीआई मो. शाजिद अंसारी के कुशल नेतृत्व एवं सभी संस्थाओं के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार नेमा, डॉ. तृप्ति अग्रवाल जैन, डॉ. अनुराग शर्मा, डीन डॉ. कार्तिक कृष्णा एम, कन्वीनर श्री हरीश शर्मा, ओर्गानिज़िंग सेक्रेटरी श्री ज्ञानेश साहू, को-कन्वीनर डॉ लोकेश सिंह एवं श्री अर्पण डे, सभी शिक्षकों के अथक प्रयासों से मूर्तरूप दिया गया| संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, भिलाई के चेयरमैन श्री संजय रूंगटा एवं डायरेक्टर डॉ. साकेत रूंगटा ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के सफलतम आयोजन के लिए बधाई देते हुए आश्वस्त किया कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किये जाते रहेंगे।