45
गरियाबंद। जिले में एक खेत में हृदयविदारक घटना घट गई। दो मासूम बच्चों की खेलते-खेलते करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। साथ रहा एक अन्य बच्चा बुरी तहर झुलस गया है। मामले में बताया जा रहा है कि गरियाबंद थाना क्षेत्र के आश्रित ग्राम केराबहारा में गांव के बच्चे खेत में खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक खेत में पानी के लिए लगाए गए बोर के बिजली तार की चपेट में 3 बच्चे आ गए। घटना में जहां 8 साल का दुर्गेश और 6 साल का संस्कार बूरी तरह झुलस गए। उनकी मौके पर मौत हो गयी। वहीं तीसरे बच्चे को किसी तरह मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचा लिया। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने इस घटना पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच कर रही है।