शास. पोस्ट मैट्रिक अपिव बालक छात्रावास में सांस्कृतिक व क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन

by sadmin

दुर्ग। शासकीय पोस्ट मैट्रिक अन्य पिछड़ा वर्ग बालक छात्रावास दुर्ग में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न सांस्कृतिक एवं क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री आर.एन. वर्मा जी, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, विशेष अतिथि के तौर पर छात्रावास की निगरानी समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड की पार्षद श्रीमती महेश्वरी ठाकुर, आदिवासी विकास की सहायक आयुक्त श्रीमती प्रियवंदा रामटेके, विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक एस. के. मरकाम उपस्थित रहें।

छात्रों के सर्व विकास व प्रतिभा को निखारने हेतु विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे प्रश्न मंच, वाद विवाद, गीत, रंगोली, चित्रकला तथा विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिता जैसे शतरंज, कैरम, बैडमिंटन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर.एन. वर्मा ने अपने उद्बोधन में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश बघेल जी के नेतृत्व वाली सरकार छात्रों के हित में शिक्षा के क्षेत्र में विकास की ओर तेजी गति से बढ़ रही है एवं छात्रों के हित में एक बेहतर प्रयास कर रही है।

छत्तीसगढ़ सरकार को आज 4 वर्ष सफलता पूर्ण होने पर छात्रों को छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरकार की हर योजना की जानकारी दी जैसे कि नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी, बिजली बिल हाफ, किसानों का कर्जा माफ, धान का बोनस इत्यादि। छात्रों की हौसला बढ़ाते हुए वर्मा ने छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रेषित की। उन्होंने बच्चों को शेर कह कर हौसला बढ़ाया ”जिस दिन से चला हूं बस मंजिल पर नजर है, इन आंखों ने कभी मिल का पत्थर नहीं देखा।” विजेता छात्रों को पुरस्कृत कर सम्मान प्रदान किया गया साथ ही छात्रों को अपना जीवन सफल बनाने के लिए महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी। कार्यक्रम में विशेष रूप से छात्रावास अधीक्षक प्रफुल्ल मानिकपुरी अनीश रजा बृजमोहन तिवारी निखिल खिचरिया सनी साहू मोहसिन खान भी उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Comment