थाने में हाथियों के दल का डेरा- रातभर दहशत में रहे पुलिसकर्मी, बैरक में छिपकर बचाई जान

by sadmin

सूरजपुर। सप्ताहभर से हाथियों का दल जिले के कुछ इलाकों में उत्पात मचाकर भारी नुकसान पहुंचाया है। ऐसे में क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। शुक्रवार की रात मोहरसोप पुलिस चौकी में हाथी पहुंच गए, जहां दहशत में आए पुलिसकर्मियों ने बैरक में जाकर जान बचाई। रातभर दहशत में रहे पुलिसकर्मियों ने सुबह हाथियों के दल के जाने के बाद राहत की सांस ली। 

जानकारी अनुसार जिले के बिहारपुर चांदनी क्षेत्र के गांवों में 8 हाथियों का दल पहुंचा है जो तोड़-फोड़ कर घरों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। फसलों को रौंदकर तहस-नहस कर रहे हैं। भारी नुकसान से रहवासी काफी चिंतित हैं। हाथियों के आतंक से समूचा इलाका भय के माहौल में है। ऐसे में ठंड के समय गांव के लोगों की परेशानियां बढ़ गई है।

घर की दीवार तोड़ी

जानकारी अनुसार हाथियों का दल तड़के मोहरसोप आ घमाका और एक घर में धावा बोलकर तोड़-फोड़ मचाते हुए भारी नुकसान पहुंचाया है। इस दौरान घर के लोगों ने छत पर चढ़कर गांव के लोगों से मदद की गुहार लगाई। जब तक लोग पहुंचते तब तक राहर, सरसों आदि फसल को रौंदकर हाथी बरबाद कर चुके थे।

हाथी नजदीक के जंगल में जमे हैं

गांववालों के खदेड़े जाने के बाद हाथियों का यह दल पुलिस चौकी परिसर में जा घुसा। यहां भी हाथियों ने दीवार को तोड़ दिया। यहां हाथी 3 घण्टे तक डटे रहे। इस दौरान दहशत में पुलिसकर्मी छत के ऊपर स्थित बैरक में छिपकर जान बचाई। सुबह होते हाथी जंगल की ओर चले गए, तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली। फिलहाल, हाथी नजदीक के जंगल में जमे हुए हैं जिससे मोहरसोप के लोग दहशत में हैं।

Related Articles

Leave a Comment