अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर आज का दिन 20 तारीख का मूलांक 2 होगा। इसी तरह आप अपना मूलांक का पता लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपकी जन्मतारीख 20 नवंबर है तो आपका मूलांक 2+0= 2 होगा। तो आइए जानते हैं आपकी जन्मतारीख के अनुसार, आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है।
मूलांक 1 :धन के लिहाज से अच्छा दिन
अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर जिन लोगों का मूलांक 1 है आज का दिन उनके लिए काफी अच्छा रहेगा। धन के लिहाज से आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आज आपको अपने रुका हुआ धन अचानक मिल सकता है। अगर आप खेल जगत से जुड़े हुए है तो ऐसा योग दिख रहा है कि आज आप विजेता ट्रॉफी से सम्मानित हो सकते है। परिवार के साथ भी आज खुशनुमा माहौल बरकरार रहेगा।
मूलांक 2 : आप काफी भावुक हो सकते हैं
मूलांक 3 : धार्मिक कार्य के लिए दान दे सकते हैं
मूलांक 4 : नकारात्मक बातचीत करने से बचें
मूलांक 5 : व्यापार के मामले में ठीक ठाक रहेगा दिन
मूलांक 6 : व्यापार को बढ़ाने का मार्ग सोचेंगे
अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर जिन लोगों का मूलांक 6 है आज का दिन उनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है। आज आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए नए मार्ग सोच सकते हैं। जो आपके निकटतम भविष्य में आपके धन लाभ के योग बनाएंगे। धन के लिहाज से आज दिन सामान्य है। परिवार के सदस्यों के साथ आज आप मिलकर कोई मनोरंजन का कार्यक्रम बना सकते हैं।
मूलांक 7 : अपनी बातों को किसी के साथ साझा न करें
मूलांक 8 : आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
अंक ज्योतिष की गणना के आधार पर जिन लोगों का मूलांक 8 है आज का दिन उन लोगों की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आपके लिए सलाह यह है कि आज धन का निवेश कहीं भी करने से बचे। आज आप कोशिश करें की अपने परिवार के साथ ही दिन व्यतीत करें क्योंकि परिवार के साथ आपका दिन आज लाजवाब रहेगा। आज आप बच्चों के भविष्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। आपके लिए सलाह यह है कि आज आप शांत रहे और क्रोध न करें।