दुर्ग। स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में स्वच्छता दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से स्वच्छ भारत मिशन राज्य संचालक श्री संजय अग्रवाल भी उपस्थित थे। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को स्वच्छता का संदेश दिया। श्री अग्रवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में फिकल स्लज का जितना सुरक्षित ट्रीटमेंट करेंगे इतना ही स्वच्छता के क्षेत्र में अपना योगदान दे पाएंगे। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने भी अपने विचार साझा किए।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत आज विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अधिकारी/कर्मचारियों ने साथ में “स्वच्छता दौड” लगाकर “रेट्रोफिट टू ट्विनपिट अभियान” की शुरूआत की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य स्व प्रेरणा से एक गड्ढे वाले शौचालय को दो गड्ढे वाले शौचालय में परिणित करने के साथ-साथ सेप्टिक टैंक से निकलने वाले गंदगी को रोकने के लिए सेप्टिक टैंकों में सोख पिट का निर्माण कराना है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों फिकल स्लज (मल का कीचड़) का सुरक्षित निपटान हो ताजी बिमारियों से लोगों को बचाया जा सके एवं ओ.डी.एफ. स्थायित्व को बनाए रखने के साथ ही ओ.डी.एफ. प्लस ग्राम/ग्राम पंचायत बनाना है।
28