ननकटठी। वृत्ताकार सहकारी साख समिति मर्यादित ननकटठी पंजीयन क्रमांक 521 के धान खरीदी केंद्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित दुर्ग के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र साहू का एक गरिमामय समारोह में प्रथम आगमन हुआ। सर्वप्रथम दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र के किसानों की खुशहाली की कामना करते हुए आशीर्वाद लिया ।इस अवसर पर ननकटठी समिति के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, समिति के वरिष्ठ संचालक रवि प्रकाश ताम्रकार ने अपने विचार रखे, कार्यक्रम का संचालन पूर्व संचालक प्रेम लाल नायक ने किया, समिति के प्रगति का संछिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रबंधक अविनाश बंछोर ने बताया कि सन 1978 से बचत बैंक संचालित है, जिसमें 1609 किसानों का और 317,25 लाख बचत बैंक में है।
समिति द्वारा ग्राम ननकटठी ,बोड़ेगांव, रवेलीडीह,असनारा के 8 93 किसानों को ₹229लाख नगद एवं 84,40 रु खाद बीज व कुल 325 , 17 रू,लाख ऋण वितरण किया गया है। इस समिति में 1788 किसानों का 37 ,69लाख शेयर जमा है ।वर्तमान में समिति द्वारा 1122 किसानों का धान खरीदी हेतु पंजीयन किया गया है। इस वर्ष 50000 क्विंटल खरीदी का लक्ष्य रखा गया है ।वर्तमान में पर्याप्त बारदाना उपलब्ध है ।इस बार बारदाना की कमी की संभावना नहीं है। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष राजेंद्र साहू समिति के क्रियाकलापों से प्रभावित हुए तथा शासन के धान खरीदी गोबर खरीदी के सम्मान में किसानों से चर्चा किया एवं किसानों से संबंधित हर समस्याओं का निराकरण कराने हेतु हरसंभव मदद करने कीबातेंकही।
बैंक अध्यक्ष का स्वागत के लिए कृपाराम वर्मा अहेरी समिति अध्यक्ष, एके सिंह प्राधिकृत अधिकारी ,समिति के पूर्व अध्यक्ष भोपाल सिंह सुपंथक, जिला सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक, कोडि़यासमिति के प्रबंधक श्रीमती रुपाली, समिति प्रबंधक श्रीमती मनीषा बोरकर, करंजा भिलाई के संस्था प्रभारी ओमप्रकाश हिसार , पूर्व सरपंच राधेश्याम यादव, समिति के पूर्व अध्यक्ष राकेश वर्मा , सरपंच श्री सुरेंद्र साहू, युवराज देशमुख, अभिजीत अग्रवाल ,गिरीश देशमुख, पवन देवांगन, राकेश वर्मा, अशोक ,लोकेश साहू ,सीताराम साहू, कन्हैया ठाकुर, जयराम देवांगन ,जेठू राम , रामअवतार ,मंदसौर पूनम सिंनहा, नरेंद्र कुमार, राजीव, कृषक ,पत्रकार लोकेश्वर सिंह ठाकुर ,रवि कुमार सेन , एवं ग्रामीणउपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति के संचालक रवि प्रकाश ताम्रकार ताम्रकार ने दी है।