मशहूर अदाकारा वैशाली ठक्कर के निधन से उनके परिवार के साथ फैंस भी स्तब्ध हैं। वैशाली के सुसाइड नोट से एक बात का खुलासा हो चुका है कि वह एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी के व्यवहार से परेशान रहती थीं। इंदौर पुलिस भी राहुल नवलानी, पत्नी दिशा और उसके परिवार वालों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने वाली है। पुलिस के अनुसार राहुल अपने परिवार के साथ देश छोड़ने की फिराक में है।
टीवी की मशहूर अदाकारा वैशाली ठक्कर ने रविवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद से उनके फैंस भी दुखी हैं। इधर पुलिस जांच में उनकी मौत के कई राज का खुलासा होने लगा है। कई बातें सामने आने लगी है।
मामले पर इंदौर पुलिस कमिश्नर का कहना है कि राहुल अपने परिवार के साथ देश छोड़ने की फिराक में है। पुलिस का मानना है कि राहुल काफी संपन्न है, इसीलिए वह देश छोड़कर भाग सकता है। बताया कि मामले में कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस की जांच की जा रही है। साथ ही और भी कई बिंदुओं पर जांच जारी है। बता दें कि मामले में रोहित नाम के तीसरे शख्स की एंट्री हुई है। रोहित राहुल की पत्नी का भाई है और उसको भी वैशाली की मौत का जिम्मेदार माना जा रहा है।
इधर वैशाली की मां का राहुल के बारे में कहना है कि वह डर फिल्म में शाहरुख खान के प्ले किए गए कैरेक्टर की तरह है, जो कि बाहर से देखने में बहुत स्वीट है और अंदर से उतना ही खतरनाक है। उनका कहना है कि राहुल की वजह से ही वैशाली की जान गई है। वैशाली की मां का कहना है कि आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए। एक्ट्रेस की मां ने राहुल पर कई और गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने राहुल और उनकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।