ऑक्टोपस बार मे मारपीट करने वाले 04 युवक को गिरफ्तार किया गया है। रायपुर के थाना तेलीबांधा क्षेत्र का मामला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपीगण पकड़े गये। आरोपीगण तेलीबांधा क्षेत्र के निवासी है। थाने में दर्ज रिपोर्ट अनुसार, देर रात आक्टोपस बार बंद कर रहे थे। उसी समय आरोपीगणों को कांच का गिलास तोडने से मना किया। आरोपियों ने गाली गलौच धारदार वस्तु से हमला कर दिया।
घटना की सूचना मैनेजर ने फोन पर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुचकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। शेष आरोपीगण पुलिस के आने के पहले ही घटना स्थल से फरार हो गये थे। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 147,294,323 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी मनीष सेन उर्फ गोलू उर्फ अनुज सेन उम्र 22 वर्ष साकिन मौली मंदिर के पास मौलीपारा थाना तेलीबांधा रायपुर,, आकाश धीवर पिता संतोष धीवर उम्र 22 वर्ष साकिन पानी टंकी के पास तेलीबांधा रायपुर, शैलेन्द्र बंजारे उर्फ सल्लू पिता विजय बंजारे उम्र 20 वर्ष साकिन गली नंबर 05 रविग्राम तेलीबांधा रायपुर, श्याम यादव उर्फ छोटु पिता सेवाराम यादव उम्र 23 वर्ष साकिन पानी टंकी के पास तेलीबांधा रायपुर है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।