फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) में बंपर पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें ऑफिसर, मैनेजर, डायरेक्टर आदि के पद शामिल हैं। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट fssai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी डिटेल्स पढ़ लें और उसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू कर दें।
एडवाइजर – 1 पद
ज्वाइंट डायरेक्टर – 6 पद
सीनियर मैनेजर – 1 पद
सीनियर मैनेजर (आईटी) – 1 पद
डिप्टी डायरेक्टर – 7 पद
मैनेजर – 2 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर – 2 पद
असिस्टेंट डायरेक्टर (टेक्निकल) – 6 पद
डिप्टी मैनेजर – 3 पद
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर – 7 पद
सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी – 4 पद
पर्सनल सेक्रेटरी – 15 पद
असिस्टेंट मैनेजर (आईटी) – 1 पद
असिस्टेंट – 7 पद
जूनियर असिस्टेंट (ग्रेड- I) – 1 पद
जूनियर असिस्टेंट (ग्रेड- II) – 12 पद
स्टाफ कार ड्राइवर (Ordinary Grade) – 3 पद (FSSAI Recruitment 2022 Notification)
सबसे पहले, उम्मीदवारों को निर्धारित समय के भीतर ऑनलाइन आवेदन करना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, उम्मीदवारों को एम्प्लायर द्वारा भरे गए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी ‘एम्प्लायर/कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी और अन्य सपोर्टिंग सर्टिफिकेट/डॉक्यूमेंट्स के साथ लेने की आवश्यकता होती है। फॉर्म समेत सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी नीचे दिए गए पते पर भेजना होगा.
योग्यता :
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के लिए 10वीं और 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन और पीजी एवं डिप्लोमा की डिग्रियां योग्यता के रूप में मांगा गया है. इस बाबत पूरी जानकारी अधिकारिक नोटिफिकेश के जरिए उम्मीदवार प्राप्त कर सकते हैं. इस लिंक के जरिए उम्मीदवार इस लिंक FSSAI Recruitment 2022 Notification PDF के जरिए चेक कर सकते हैं. (FSSAI Recruitment 2022 Notification)
आवेदन करने की आखिरी तारीख :
केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी अन्य सरकारी संगठन में नियमित पद धारण करने वाले अधिकारी FSSAI की वेबसाइट यानी http://www.fssai.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लिंक 10 अक्टूबर से 05 नवंबर 2022 तक उपलब्ध रहेगा।