खेल सब जूनियर बैंडमिंटन स्पर्धाः एकल में श्रेयांश पाठक, युगल फाइनल में सानवी छत्रे और आरूषि अलवा विजेता

by sadmin

भिलाई में सप्ताहभर चली आयोजित सब जूनियर बैंडमिंटन स्पर्धा में 13 वर्ष आयु समूह के बालक वर्ग फाइनल में रायपुर के श्रेयांश पाठक ने बिलासपुर के ए. गंभीर को 21-10, 21-19 के अंतर से हराकर खिताब जीत लिया, वहीं 11 वर्ष आयु समूह में बालक वर्ग के एकल फाइनल में रायपुर के अरहान खान उपविजेता बने। वे 3 गेम के संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिलासपुर के सैय्यद जयान अली से सीधे सैट में 21-12, 18-19, 21-19 के अंतर से मैच गंवा दिया।

प्रतियोगिता में 13 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग युगल फाइनल में रायपुर की सानवी छत्रे और आरुषि अलवा की जोड़ी ने रायपुर की ही चाहना खटोरे और तेजस्वी सिंह की जोड़ी को 21-07, 21-12 के अंतर से हराकर खिताब जीत लिया। इसी तरह शानवी गुप्ता ने 11 वर्ष आयु समूह बालिका वर्ग में एकल खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में दुर्ग की तिथि जिंदल को 21-15, 21-17 के अतंर से हराया।

 

 

13 वर्ष आयु समूह बालक वर्ग युगल फाइनल में रायपुर के नैतिक साहू और मनवील सिंह अरोरा की जोड़ी ने रायपुर के ही कृष राॅय व सुशांत उईके की जोड़ी को 21-12, 21-7 से हरा कर खिताब हासिल किया।

Related Articles

Leave a Comment